छत गिरने से मची अफरातफरी, चौकी इंचार्ज सहित 5 लोग घाय

आगरा में पुलिस चौकी की छत गिरने से मची अफरातफरी, चौकी इंचार्ज सहित 5 लोग घायल

 *मानस न्यूज*

आगरा। शनिवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब कुकथला चौकी की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में चौकी इंचार्ज अनूप मिश्रा और चार फरियादी घायल हो गए। घटना के समय चौकी इंचार्ज फरियादियों से बात कर रहे थे, तभी अचानक छत गिर गई और मौके पर अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा, जबकि चौकी इंचार्ज अनूप मिश्रा को रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुकथला चौकी अछनेरा थाना क्षेत्र में आती है और यह घटना शनिवार की देर शाम करीब 7.45 बजे हुई।

घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जल्द ही इसकी जांच पूरी करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य