डिप्थेरिया के खिलाफ सियचसी अधीक्षक के निर्देश पर चला टीकाकरण अभियान

 

डिप्थेरिया के खिलाफ सियचसी अधीक्षक के निर्देश पर चला टीकाकरण अभियान


अमन मिश्रा (संवाददाता) मानस न्यूज

मांडा। डिप्थेरिया की बीमारी को लेकर सियचसी अधीक्षक मांडा अजित सिंह ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने मेडिकल टीम को दशवार गांव भेजकर तीन सौ बच्चों को टीका लगवाया और डिप्थेरिया के खिलाफ जंग की शुरुआत की।


अधीक्षक मांडा अजित सिंह की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अधीक्षक की सूझबूझ और तत्परता से डिप्थेरिया की बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।


मेडिकल टीम ने परिषदीय और निजी स्कूलों में टीकाकरण कार्य किया और करीब एक हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान का उद्देश्य डिप्थेरिया की बीमारी से बचाव करना है।


सियचसी अधीक्षक ने कहा कि हमें डिप्थेरिया की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी होगी और सभी बच्चों को टीका लगवाना होगा। इस टीकाकरण अभियान में परिषदीय विद्यालय भौसराजागीर, दशवार, बड़कापुरा, देवा, मेहाजागीर और निजी स्कूल देवा शामिल थे। बीते दिन दशवार गांव में एक आठ वर्षीय बच्चा उक्त रोग से पीड़ित मिला था।

टिप्पणियाँ