प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज स्टेशन से होगा, वीआईपी यात्रियों को हो सकती है परेशानी

प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज स्टेशन से होगा, वीआईपी यात्रियों को हो सकती है परेशानी

राहुल यादव (चीफ एडिटर) मानस न्यूज


प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। 40 वर्ष पूर्व शुरू की गई वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन अगले वर्ष 10 जनवरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। इसके अलावा प्रयागराज-बीकोनर (लालगढ़) एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होगी।

रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यह फैसला महाकुंभ मेले के मद्देनजर लिया गया है। दोनों ट्रेनें 50 दिन के लिए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी।

इस फैसले से वीआईपी यात्रियों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि प्रयागराज जंक्शन के मुकाबले सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर नहीं है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य