भारतगंज में चहेलुम्म के मौके पर ताजिया निकासी का आयोजन

भारतगंज में चहेलुम्म के मौके पर ताजिया निकासी का आयोजन





(((((()  (अमन मिश्रा)  चीफ रिपोर्टर

भारतगंज। कस्बे में चहेलुम्म के मौके पर ताजिया निकासी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने अपनी आस्था और एकता का प्रदर्शन किया और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।


ताजिया निकासी के दौरान लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र किया। लोगों ने दुआएं मांगीं।


इस अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर लंगर और शरबत का इंतजाम किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ताजिया निकासी के दौरान एसीपी मेजा रविकुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह और भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश की।


जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी, पूर्व सभासद चमन राइन, मोहम्मद तौफिक कुरैशी,हैदर,तौफिक राइन,शाहिद अंसारी,रियासत खां,अब्दुल हक अंसारी,डीसीपीसी प्रभारी अलाउद्दीन आदि रहे।

टिप्पणियाँ