कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां: महेवा कला रामलीला मंच पर आस्था के साथ मनाया जाएगा पर्व
कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां: महेवा कला रामलीला मंच पर आस्था के साथ मनाया जाएगा पर्व
मांडा। ब्लॉक क्षेत्र के महेवा कला रामलीला मंच पर कृष्ण जन्माष्टमी मानने की तैयारी जोरों पर है। रामलीला कमेटी प्रबंधक आशुतोष उर्फ बबलू श्रीवास्तव व निदेशक गुलाब पांडेय की अगुआई में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आस्था के साथ मनाएंगे। भव्य भोग प्रसाद वितरण की तैयारियां की गई हैं।
सोमवार देर शाम रामलीला मंच पर विशेष पूजा अर्चना के साथ भगवत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के पदाधिकारी एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, फूलचंद्र पांडेय, संदीप मिश्र, विपिन पांडेय, मानस मिश्र, अजीत उर्फ लिटिल श्रीवास्तव, बैजनाथ शर्मा, नगेंद्र शर्मा आदि भगवान श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
रामलीला मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को विशेष तरीके से सजाया जाएगा, जिसमें उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाएगें और उनके हाथों में मोर पंख और बांसुरी रखी जाएगी।
भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें