मांडा में ट्रेन की टक्कर से किशोरी की मौत

     फोटो: दिघीया में रोते बिलखते परिजन

  (फोटो: दिघीया में घटना पर मौजूद पुलिस)

राहुल यादव( चीफ एडिटर)

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के दीघीया गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां एक किशोरी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे डीएफसी रेलमार्ग स्थित दिघीया आरओबी के समीप हुई।


मृतक किशोरी की पहचान दिघीया निवासिनि सुशीला उर्फ मानसी (12) के रूप में की गई है, जो संतोष उर्फ सुग्गन की बेटी थी। वह रेलमार्ग के समीप बकरियों को चरा रही थी। इसी दौरान ट्रेन आगई। बकरियों को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और वे रोते बिलखते रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दरोगा सदानंद यादव और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। दरोगा शोएब खान ने बताया की मृतक किशोरी का भाई दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहा। भाई के मुताबिक, ट्रेन इंजन के झोंके से छतरी में हवा भर गई, जिसके दबाव से उसकी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई। 

टिप्पणियाँ

  1. धन्यवाद, खबर व सूचना प्रकाशित कराने व हमसे जुड़ने के लिए वाट्सएप- 9452370674 पर संपर्क करें। धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें