गजब:स्कूल में बनादी कब्र, अफसरों ने कराई ध्वस्त, आरोपी भाइयों का हुआ चालान

गजब: परिषदीय स्कूल में बनादी कब्र, अफसरों ने कराई ध्वस्त, आरोपी भाइयों का हुआ चालान


राहुल यादव (चीफ एडिटर)

कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा क्षेत्र के अषाढ़ा गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां कंपोजिट विद्यालय के परिसर में एक महिला की पक्की कब्र बना दी गई थी। मंगलवार सुबह जब स्कूल खुला तो शिक्षकों ने कब्र देखकर हैरान रह गए। इसके बाद अफसरों ने फौरन कब्र को ध्वस्त करा दिया और आरोपी भाइयों का शांतिभंग में चालान कर दिया।


मामला करीब एक दशक पुराना है, जब अषाढ़ा गांव के मो. कासिम की बहन सितारा की मौत हो गई थी। घर वालों ने उसका शव स्कूल के सामने सरकारी भूमि पर दफना दिया था। बाद में स्कूल की चहारदीवारी बनाई गई, जिससे कब्र परिसर के अंदर आ गई।


रविवार और सोमवार को स्कूल बंद होने के कारण कासिम और उसके भाई मो. हासिम ने बहन की कब्र का पक्की ईंटों से निर्माण कर दिया। मंगलवार सुबह जब विद्यालय खुला तो लोगों ने कब्र देखी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।


वायरल वीडियो देखकर अफसर सक्रिय हुए और प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी भाइयों को पकड़कर कब्र ध्वस्त कराई और शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि अषाढ़ा गांव में आराजी संख्या 183 राजस्व रिकार्ड में ऊसर दर्ज है। चहारदीवारी निर्माण के पहले से भूमि खाली पड़ी थी, इसलिए ग्रामीण यहां शव दफना देते थे। फिलहाल बनाई गई पक्की कब्र को ध्वस्त करवा दिया गया है और पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में आरोपियों का चालान कर दिया है।

टिप्पणियाँ