भारतगंज नगर के सोनकर बस्ती में नाली निर्माण से नई खुशहाली

भारतगंज नगर के सोनकर बस्ती में नाली निर्माण से नई खुशहाली

*अमन मिश्रा (चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*

    फोटो: नाली निर्माण के बाद मार्ग की स्थित

फोटो: नाली निर्माण से पहले मार्ग पर बना जलजमाव की स्थित

भारतगंज। नगर के वार्ड नंबर तीन सोनकर बस्ती में दो वर्षों से अवरुद्ध नाली का मार्ग खुल गया है, जिससे बस्ती के लोगों को गंदगी से निजात मिली है। चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी की पहल से नाली का निर्माण करवाया गया, जिससे बस्ती का गंदा पानी गोला बाजार तालाब में मिल गया है।

इस निर्माण से आसपास के किसानों की कई बीघा भूमि जो बारहों महीने जलमग्न हुआ करती थी, वह भूमि भी खेती युक्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी की वजह से उनका जीना दूभर हो गया था, लेकिन अब वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

आमिर शकील टंकी के इस कार्य की सराहना स्थानीय लोगों ने की है। उन्होंने कहा कि आमिर शकील टंकी ने एक अच्छा काम किया है, जिससे बस्ती के लोगों को बहुत राहत मिली है। उनकी मेहनत और लगन से यह काम संभव हो पाया है।

स्थानीय निवासी बाबा सोनकर, बबलू तिवारी, टिंकू तिवारी, मुन्ना सोनकर, संतोष, दारोगा, वकील, पूर्व सभासद धर्मा सोनकर, मनोज, अशोक पांडे, शांतिभूषण द्विवेदी, विजयबाबू, निजाम अंसारी, जल्लू अंसारी, सभासद प्रतिनिधि शाहिद अंसारी,तौफिक् राइन, पूर्व सभासद चमन राइन, तौफीक कुरैशी, इरशाद अहमद लंबू, राकेश केसरी, डब्बू सर्राफ,जुगनू सर्राफ,रामजी सर्राफ,आशीष वर्मा प्रबंधक आदि ने आमिर शकील टंकी को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हमारी बस्ती को गंदगी से मुक्ति दिलाई है। हम उनके आभारी हैं।

इस निर्माण से बस्ती के लोगों को न केवल गंदगी से मुक्ति मिली है, बल्कि उनकी जीवनशैली में भी सुधार आया है।

टिप्पणियाँ