पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दी जान

गोंडा में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दी जान

*मानस न्यूज*

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव विशंभरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। पवन कुमार तिवारी (28) नाम के इस युवक ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

पवन की पत्नी मायके में थी और शुक्रवार रात उसने पत्नी को फोन किया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। इसी से क्षुब्ध होकर पवन ने देर रात घर के अंदर कमरे में छत के हुक से रस्सी के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य