टीसीआई चौराहे पर डंपर की चपेट में आकर पूर्व ग्राम प्रधान की मौत, साथी घायल
टीसीआई चौराहे पर डंपर की चपेट में आकर पूर्व ग्राम प्रधान की मौत, साथी घायल
(राहुल यादव)
प्रयागराज नैनी। थाना क्षेत्र के रीवां रोड स्थित टीसीआई चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर की चपेट में आकर पूर्व ग्राम प्रधान अमृतलाल भारतीय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और चालक की खोजबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल युवक को पास के अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक अमृतलाल भारतीय (55) नैनी थाना क्षेत्र के चाका ब्लाक अंतर्गत नीबी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान थे। वे अपने साथी को बाइक पर बैठाकर शहर जा रहे थे। रीवां राजमार्ग पर टीसीआई चौराहे के पास सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को धक्का मार दिया। इससे प्रधान और उनके साथ बाइक पर सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे। इसके बाद डंपर चालक सड़क पर गिरे प्रधान को रौंदते हुए भाग निकला। हादसे को देखकर लोग शोर मचाने लगे और डंपर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन लेकर भाग निकला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें