दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुरालियों की क्रूरता ने तोड़ा घर!

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुरालियों की क्रूरता ने तोड़ा घर!

राहुल यादव (चीफ एडीटर) मानस न्यूज

मांडा। कोषडा कला गांव की एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति बबलू, सास अंतिया, ससुर विधिनारायण, ननद बेबी, संगीता, और रंगीता ने दहेज कम मिलने का उलाहना देते हुए गालियां दीं और मारपीट की।

पीड़िता की शादी 2021 में मीरजापुर,थाना लालगंज के बसकोप निवासी बबलू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी। पीड़िता ने बताया कि उन्हें गालियां दी जाती थीं और मारपीट की जाती थी।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर और परिवार परामर्श केंद्र के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा के खतरनाक पहलू को उजागर किया है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य