भारतगंज में अवैध कब्जे का खात्मा: सरकारी भूमि से हटाया गया अवैध निर्माण, गोशाला का निर्माण प्रस्तावित
भारतगंज में अवैध कब्जे का खात्मा: सरकारी भूमि से हटाया गया अवैध निर्माण, गोशाला का निर्माण प्रस्तावित
(फोटो- मानस न्यूज- भारतगंज में अवैध निर्माण खाली कराने के दौरान मौके पर मौजूद राजस्व टीम, पुलिस व अन्य।)अमन मिश्र (संवाददाता)
मांडा। थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बा अम्बेडकर नगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। तीन आरोपियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था, जिसे नगर अधिशाषी अधिकारी बंटी कुमारी के नेतृत्व में हटा दिया गया है।
नगर अधिशाषी अधिकारी बंटी कुमारी ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले आरोपियों को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया था। इसके बाद बुधवार दोपहर ईओ, तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह राजस्व टीम और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया और भूमि को खाली करा दिया गया।
ईओ बंटी कुमारी की इस कार्रवाई की चारों ओर तारीफ हो रही है। उनकी सख्ती और निर्णायक कार्रवाई के कारण ही अवैध कब्जा हटाया जा सका। चेयरमैन प्रतिनिधि आमीर शकील टंकी ने भी ईओ की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कार्रवाई से नगर वासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ईओ बंटी कुमारी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
चेयरमैन प्रतिनिधि आमीर शकील टंकी ने बताया कि गौशाला का निर्माण पूर्ण होने के बाद घुमंतू गोवंश से नगर वासियों को छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गौशाला नगर वासियों के लिए एक वरदान साबित होगी। कार्रवाई को लेकर हड़कम मचा रहा। इस दौरान भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, हल्का लेखपाल अशोक पांडेय, अमर नाथ सहित तमाम नगर वासी मौजूद रहे।
अरशद सिद्दीकी, जावेद खान, इरशाद अहमद, कलंदर ने चेयरमैन प्रतिनिधि आमीर शकील टंकी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता के कारण ही यह कार्रवाई संभव हो सकी। उन्होंने नगर वासियों की समस्याओं को समझा और उनका समाधान निकाला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें