बेकाबू ईरिक्शा चालक की टक्कर से महिला की मौत, मुकदमा दर्ज!
बेकाबू ईरिक्शा चालक की टक्कर से महिला की मौत, मुकदमा दर्ज!
राहुल यादव (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
मांडा। मीरजापुर की फुलपत्ती देवी की जिंदगी का अंत हो गया जब एक बेकाबू ईरिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा बामपुर ओवर ब्रीज के पास हुआ जब फुलपत्ती देवी अपने पति संतोषीलाल के साथ बाइक से घर लौट रही थीं।
पुलिस ने मृतक के पुत्र मनोज कुमार की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की शाम चार बजे उनके माता-पिता बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से ईरिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार माता-पिता जख्मी हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में मां की मौत हो गई और पिता संतोषीलाल का अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक फुलपत्ती देवी विंध्याचल, शिवपुर बड़े बगीचा की निवासी थीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मांडा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस हादसे ने एक परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें