डेढ़ वर्षीय मासूम की बाथरूम में डूबने से मौत

दिल दहला देने वाली घटना: डेढ़ वर्षीय मासूम की बाथरूम में डूबने से मौत

*मानस न्यूज*

रामपुर।  दढ़ियाल के मोहल्ला मिलक हसन में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम खेलते समय बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है, जब मासूम के पिता घर से बाहर गए थे और मां घर के काम में व्यस्त थी।

मासूम की मां ने जब उसे तलाश किया तो वह बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में बेसुध हालत में पड़ा था। परिजनों ने उसे पहले नगर के एक निजी चिकित्सक को दिखाया, और फिर उत्तराखंड के बाजपुर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मासूम के पिता मोहम्मद आबिद मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं। शुक्रवार को वह किसी काम से घर से बाहर गए थे। घर में पत्नी नाजमा के साथ बेटी आयत (4) व डेढ़ वर्षीय बेटा मोहम्मद फरहान थे। उसकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी। इस दौरान डेढ़ वर्षीय मोहम्मद फरहान खेलते-खेलते अचानक बाथरूम में चला गया और दुर्घटनावश वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिर गया। वह काफी देर तक पानी में छटपटाता रहा, लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।

कुछ समय बाद जब पत्नी नाजमा को मोहम्मद फरहान दिखाई नहीं दिया तो वह उसे ढूंढने लगी। बाथरूम में जाकर देखा तो फरहान बाल्टी में बेसुध मिला। यह देखकर उसके होश उड़ गए। आनन फानन परिजन उसे नगर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने देखते ही हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद परिजन मासूम को इलाज के लिए बाजपुर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

शनिवार को नगर के टांडा-बाजपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान में मासूम के शव को दफन किया गया। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. दशरथ सिंह ने बताया कि बच्चों को ऐसी चीजों के आसपास नहीं जाने दिया जाना चाहिए, जिनसे उनको खतरा है। बच्चों पर ध्यान देना काफी जरूरी है।

टिप्पणियाँ