त्रासदी: गंगा स्नान के दौरान उपनिदेशक की मौत, रेस्क्यू टीम ने शुरू की तलाश

त्रासदी: गंगा स्नान के दौरान उपनिदेशक की मौत, रेस्क्यू टीम ने शुरू की तलाश

*मानस न्यूज*

कानपुर। बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी आदित्यवर्धन सिंह (44), जो स्वास्थ्य विभाग में वाराणसी में उपनिदेशक हैं, गंगा स्नान के दौरान पानी में समा गए। वे अपने दोस्तों के साथ कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के नानामऊ गंगाघाट आए थे। गंगा स्नान के दौरान नदी का बहाव तेज होने से आदित्यवर्धन का पैर फिसला और वह गहराई में चले गए।

उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। एक गोताखोर से मदद मांगी गई लेकिन उसने दस हजार रुपये की मांग की। रुपये उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद गोताखोर ने तलाश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर बिल्हौर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। कानपुर कमिश्नर ने एसडीआरएफ और पीएसी की रेस्क्यू टीम को भेजा। टीम मोटर बोट से उनकी तलाश कर रही है, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला।

टिप्पणियाँ