कोहड़ार बाजार में युवती के पिता पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

कोहड़ार बाजार में युवती के पिता पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा



रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज

प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार बाजार में तीन दिन पहले एक युवती के अपहरण के प्रयास के दौरान उसके पिता पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार किया है।


मामले में युवती के पिता ने मेजा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी इंचार्ज कोहड़ार अमित कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान रामनगर निवासी आशीष कुमार सेठ के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।


पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया है।


गौरतलब है कि तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल से ड्यूटी कर घर लौट रही एक युवती का बाइक सवार युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया था। युवती निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। युवती के शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों सहित उसके पिता पहुंच गए थे। हंगामे के बीच खुद को फंसता देख बाइक सवार युवक युवती के पिता पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था।

टिप्पणियाँ