बेसिक शिक्षा अधिकारी की सख्ती से मांडा के शिक्षकों में हड़कंप

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप, अनुपस्थिति पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

(बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी)

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर)

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की सख्ती और निरंतर प्रयासों से जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। उन्होंने अलग-अलग दिवसों में बीईओ मांडा राजीव प्रताप सिंह और एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षकों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है और उनके विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।


निरीक्षण के दौरान मांडाखास पहाड़ी की सहायक अध्यापक स्मृति, सुरंवा की शिक्षामित्र सीमा देवी, खुरमा के सहायक अध्यापक अतुल कुमार तिवारी, उमान की सहायक अध्यापक गीता कुमारी, उसकी कला के सहायक अध्यापक संतोष, कोषणा कला के सहायक अध्यापक उमेंद्र कुमार और अशोक कुमार, बघौरा खवासान के सहायक अध्यापक गौरव और हरिओम यादव, सिकरा के सहायक अध्यापक प्रभाकर गुप्ता गैरहाजिर मिले थे। ब्लॉक के दोनों अफसरों ने वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिसपर बीएसए तिवारी ने शिक्षकों के खिलाफ पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है और वे अपनी अनुपस्थिति को लेकर सावधान हो गए हैं। उनकी इस सख्ती से विद्यार्थियों की शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

टिप्पणियाँ