पीएम आवास योजना की दौड़ में शामिल हों जरूरतमंद, बीडीओ मांडा की अपील

पीएम आवास योजना की दौड़ में शामिल हों जरूरतमंद, बीडीओ मांडा की अपील

फोटो- मांडा ब्लॉक सभागार में प्रधान, सचिव को सम्बोधित करते बीडीओ अमित मिश्र( मानस न्यूज)


मांडा। बुधवार दोपहर ब्लॉक परिसर सभागार मांडा में आयोजित एक बैठक में बीडीओ अमित मिश्रा ने ग्राम विकास अधिकारी, बीडीसी, प्रधान को पीएम आवास योजना के लिए पात्र और जरूरतमंद लोगों का चयन जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और सभी जरूरतमंद लोगों को पात्रता सूची में अबिलंब शामिल किया जाए।


बीडीओ मिश्रा ने पीएम आवास पात्रता मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी, कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार। बेघर या अस्थायी आवास में रहने वाले परिवार। कच्चे मकान में रहने वाले परिवार। विधवा या विकलांग व्यक्ति। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवार को हरहाल में पात्रता सूची से जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद पात्रता सूची में दर्ज होने से छूटने न पाए। 


मांडा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना भेदभाव के जरुरतमंदो परिवारों का चयन कराया जाए। 


बैठक में एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय, आइएसबी जैनेंद्र राय, ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र शुक्ला, संदीप कुमार, तेज बहादुर, संजीव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, राजीव सक्सेना, बृजेश द्विवेदी सहित प्रधान डॉ अशद अली, प्रतिनिधि राधेश्याम बिंद, नीलेश यादव, सन्नी सोनकर, संजय सोनकर,राजेश्वर यादव, संजय यादव, साधू यादव, रविंद्र शुक्ल, बब्बू यादव आदि रहे।


टिप्पणियाँ