मांडा के तेज-तर्रार दरोगा रमेश सिंह की विदाई में छलके आंसू

मांडा के तेज-तर्रार दरोगा रमेश सिंह की विदाई में छलके आंसू

              फोटो: मानस न्यूज एजेंसी

सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने संभाली जेल रोड पुलिस चौकी की कमान

               फोटो मानस न्यूज


राहुल यादव (चीफ एडिटर)

प्रयागराज। मांडा थाने में तैनात रहे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह का तबादला हो गया है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए अफसरों ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें नैनी थाने के जेल रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया है।


दरोगा रमेश सिंह की कार्यशैली और उनकी निष्ठा को देखते हुए यह साफ है कि उन्होंने मांडा थाने में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें पुलिस विभाग में एक अलग पहचान दिलाई है।


मंगलवार को मांडा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और पुलिस कर्मियों ने दरोगा रमेश सिंह को ससम्मान विदाई दी। विदाई समारोह में पुलिस कर्मियों में दर्द और भावुकता दिखाई दी। दरोगा रमेश सिंह ने जेल रोड चौकी में पदभार ग्रहण कर लिया है।


दरोगा रमेश सिंह की नई जिम्मेदारी में भी वे अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाएंगे। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें एक आदर्श पुलिस अधिकारी के रूप में स्थापित किया है।


विदाई में दीघीया चौकी प्रभारी बाबूराम, भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, सब इंस्पेक्टर  योगेंद्र उपाध्याय, सदानंद यादव, अरुण शुक्ला, एसएन सिंह, शशि यादव, संदीप राजपूत,रूपाली, रितेश यादव,आरक्षी संतोष यादव, नरेंद्र कुमार,जुबेर खान, ज्योति गौतम, प्रेम चंद्र, राम अशीष, विक्रम यादव, राजू यादव साहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य