औद्योगिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13.50 लाख के मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.50 लाख रुपये कीमत के 18 नये एन्ड्राइड मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इजहार हुसैन है, जो प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर का निवासी है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में रिले कम्पनी की माल डिलीवरी वाली गाडी चलाता था और उसने मौका पाकर गाडी से 20 मोबाइल फोन चुराए थे। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में अमित, चौकी प्रभारी बारामार, 30 बब्बन राम, पंचदेव यादव, बालकृष्ण यादव, विकास कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य