मांडा में 15 दिन ससुराल में रहने वाली नवविवाहिता का प्रेमी संग फरार होने का मामला: पुलिस से शिकायत
मांडा में 15 दिन ससुराल में रहने वाली नवविवाहिता का प्रेमी संग फरार होने का मामला: पुलिस से शिकायत
*【मानस न्यूज】* राहुल यादव
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी बहू के प्रेमी संग फरार होने की शिकायत पुलिस से की। मांडा थाना क्षेत्र निवासिनी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे की शादी बीते 21 अप्रैल 2024 को भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती से हुई थी।
शादी के बाद विवाहिता 15 दिन तक ससुराल में रही, फिर मायके चली गई। 18 सितंबर को मांडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक बहू के मायके पहुंचा। परिजनों के सामने बहू को एक मोबाइल फोन दिया। युवक ने बताया कि उसके पति ने मोबाइल फोन भेजा है। बहू के परिजनों को एहसास हुआ कि आरोपी युवक बेटी के ससुराल से आया है और उसके स्वागत सत्कार में जुट गए। अगले दिन सेमराधनाथ धाम दर्शन के बहाने से नवविवाहिता बहू को लेकर आरोपी युवक भाग गया।
नवविवाहिता अपने साथ आभूषण और 15 हजार रुपये लेकर गई। बहू के पिता ने भदोही पुलिस के साथ ही ससुराल पक्ष को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष के लोगों के होश उड़ गए और युवती की तलाश में जुट गए। मंगलवार को मांडा पुलिस को तहरीर देकर बहू के तलाश की गुहार लगाई। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें