एनसीआर प्रयागरज रेलवे में निकली 1679 अप्रेंटिस पदों पर नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 

प्रयागराज। रेलवे भर्ती सेल (RRC) के उत्तर मध्य रेलवे जोन प्रयागराज ने 1679 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी रेलवे में अप्रेंटसशिप नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आरआरसी प्रयागराज जोन में विभिन्न जगहों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। 


आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज 16 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2024 है।

किन-किन पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली गई है-

1. मैकेनिकल विभाग (प्रयागराज जोन) - 364 पद

2. इलेक्ट्रिकल विभाग - 339 पद

3. झांसी डिविजन - 497 पद

4. वर्कशॉप झांसी- 183 पद

5. आगरा डिविजन - 296 पद

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की योग्यता-

1. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए और 15 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।

2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।

4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता   प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं / एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT/ SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी PWD और महिला कैंडिडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य