मेजा में दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर: 27 सितंबर को

मेजा में दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर: 27 सितंबर को 

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। मेजा ब्लॉक परिसर में 27 सितंबर को दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। बीडीओ मांडा अमित मिश्र ने बताया कि एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिनमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, हस्तचालित ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, सी०पी० चेयर, एम०आर० किट एवं ब्रेल किट शामिल हैं।

इस शिविर में दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। चिन्हीकरण के बाद अग्रिम तारीख निर्धारित होने पर सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

पंजीकरण के लिए दिव्यांगों को पहचान प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू०डी०आई०डी० कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक है।

बीडीओ अमित मिश्र ने अपील की है कि मेजा, मांडा और उरुवा ब्लॉक के सभी दिव्यांगजन इस शिविर में भाग लेकर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपने जीवन को स्वतंत्र और सशक्त बना सकते हैं।

शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर्स और अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण और रजिस्ट्रेशन करेंगे।

दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे समय पर शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य