लेहड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बाइक की टक्कर से छात्र हुई गंभीर रूप से घायल
चंद्र प्रकाश मिश्रा (न्यूज एडिटर) मानस न्यूज
उरुवा। मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कलां गांव निवासी मीनू कुशवाहा पुत्री कमलेश कुशवाहा उरुवा स्थित सत्यनारायण इंटर कॉलेज की छात्रा है। मंगलवार की दोपहर में वह स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रही थी। अभी वह लेहड़ी रेलवे ओवरब्रिज के समीप ही पहुंची थी कि अचानक किसी अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। घटना में मीनू कुशवाहा काफी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने सरकारी एंबुलेंस से छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें