चारा काटने की मशीन में फंसने से महिला की मौत
*अभिषेक मिश्र (एडिटर) मानस न्यूज*
अमरोहा। गजरौला में एक दुखद घटना हुई जहां एक 60 वर्षीय महिला चारा काटने की मशीन में फंस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह हादसा जलाल नगर मोहल्ले में हुआ, जहां महिला नसीमा चारा काट रही थीं। उन्होंने दुपट्टा ओढ़ रखा था, जो अचानक मशीन में आ गया और उनका गला दुपट्टे से दबता गया। वह मशीन के पट्टे की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गईं।
उनके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग दौड़ कर आए और इंजन बंद किया। गंभीर रूप से घायल नसीमा को नगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, मगर यहां पर हालत नाजुक होने के कारण उनको मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें