प्रयागराज में यज्ञशाला बनाए जाने की मांग को लेकर योगेश शुक्ला ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
प्रयागराज में यज्ञशाला बनाए जाने की मांग को लेकर योगेश शुक्ला ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
प्रयागराज। भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात कर ऋषियों की भूमि प्रयागराज में एक यज्ञशाला निर्माण की मांग किया। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के कोरांव तहसील में स्थित बड़ोखर पहाड़ के चोटियो की एक सुंदर तस्वीर माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट करते हुए उस पहाड़ से सटे हुए गावों के समग्र विकास तथा उस पहाड़ी क्षेत्र को एक प्राकृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी आग्रह किया है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सदस्य युवा आयोग भारत सरकार योगेश शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करके आग्रह पूर्वक कहा कि तीर्थराज प्रयाग के बारे में पौराणिक मान्यता है कि सृष्टि कर्ता ब्रह्मा ने सृष्टि कार्य पूर्ण होने के बाद अपना प्रथम यज्ञ इसी भूमि पर सम्पन्न किया था। इस कारण इस भूमि को विश्व की प्रथम यज्ञ भूमि होने का गौरव प्राप्त है।
इसलिए संगम क्षेत्र के आस पास दुनिया की एक सबसे बड़ी यज्ञशाला का निर्माण कराया जाय। इससे जहाँ एक तरफ करोड़ों हिंदुओ को गर्व की अनुभूति होगी वहीं दूसरी तरफ सम्पूर्ण विश्व में प्रयागराज के प्रति आकर्षण और भी बढ़ेगा।
श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि प्रयागराज की हजारों वर्ष से एक और प्रतिष्ठा है कि त्रेता युग के महान ऋषि भारद्वाज मुनि का आश्रम और गुरुकुल यही पर स्थित था। शास्त्रों के आधार पर यह भी मान्यता है कि भारद्वाज मुनि विमान शास्त्र के भी आदि आचार्य थे। महर्षि भरद्वाज जी द्वारा रचित ग्रंथ " यंत्र सर्वस्व “ में विमान संबंधी परिकल्पनाओ का विस्तृत उल्लेख है।
इसलिए उचित होगा कि प्रयागराज एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि भरद्वाज के नाम पर किए जाने हेतु आवश्यक पहल हो तथा इस आशय का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाय।
प्रयागराज में एक हजार कमरों के धर्मशाला का हो निर्माण
श्री शुक्ल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से यह भी आग्रह किया कि प्रयागराज एक ऐसा तीर्थ क्षेत्र है जहाँ माघ महीने के अतिरिक्त वर्ष भर देश और दुनिया से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री प्रतिदिन आते हैं। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या की जरूरतों को पूरा करने में यहां की पुरानी धर्मशालाएं सक्षम नहीं रह गई है।
अतः प्रयागराज क्षेत्र में कुंभ प्राधिकरण की तरफ से कम से कम एक हजार कमरों के राजकीय धर्मशाला का निर्माण कराया जाय। इससे यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से हो सके।
कताई मिल मजदूरों के बकाया राशि का अविलंब भुगतान हो
भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने मेजा तहसील स्थित मेजा कताई मिल के मजदूरों के बकाया राशि के अविलम्ब भुगतान हेतु निवेदन किया है। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि कताई मिल के मजदूरों का हर बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें