सिकरा प्रजापति बस्ती में कच्चा मार्ग बना खतरा

राहुल यादव (एडिटर)मानस न्यूज

मांडा। ब्लॉक क्षेत्र के सिकरा निवासी समाजसेवी शिवसागर प्रजापति ने बीडीओ मांडा को पत्र देकर बताया कि सिकरा प्रजापति बस्ती में पप्पू के घर से करीब दो सौ मीटर कच्चा आमरास्ता है, जो बारिश के चलते कीचड़ और फिसलन से भर गया है। इस मार्ग से दर्जनों परिवारों का आवागमन होता है, लेकिन अब यह मार्ग राहगीरों के लिए खतरा बन गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग कराए जाने की जरूरत है, ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अमृत लाल, बबुन्दर, रामकिशुन, रामसेवक, शिवशंकर, ललई, रामआसरे, मुंदर, राममिलान, और हरिशंकर सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस समस्या के समाधान के लिए प्रधान से गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब उन्होंने बीडीओ मांडा से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में ध्यान देकर जल्द से जल्द समाधान करें, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

बीडीओ अमित मिश्र ने बताया कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है और हम इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।




टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य