मांडा में पति की क्रूरता! पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 मानस न्यूज


मांडा। बीते दो दिन पहले कोरांव-मांडा मार्ग स्थित देवकुंड नाथ धाम के समीप जंगल मे अधेड़ महिला का शव मिलने के मामले में सनसनी खेज प्रकरण प्रकाश में आया है। अधेड़ महिला की हत्या के आरोप में उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट की जांच में पता चला है कि महिला की मौत मारपीट और सड़क दुर्घटना के कारण हुई थी।

महिला का शव दो दिन पहले मांडा के जंगल में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण मारपीट और सड़क दुर्घटना के कारण होने की पुष्टि की गई है।

मृतका कलावती (50) कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरी बाघराय की निवासी थी। वह बांस से निर्मित डलिया-दौरी बेचती थी। सोमवार को गांवों में फेरी लगाने के लिए वह घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी।

मंगलवार अलसुबह देवकुंड नाथ धाम के समीप महिला का शव क्षत-विक्षत दशा में पड़ा पाया गया था। शव के पास शराब और गुठखा का खाली पैकेट और चप्पल मिला था। मृतका के पति गेंदालाल ने पुलिस को जंगली जानवरों के हमले से पत्नी की मौत होने की सूचना दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने महिला की मौत को साजिश बताया था।

ग्रामीणों का कहना था कि रात्रि के समय एक व्यक्ति महिला के साथ मारपीट कर रहा था। शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने दोनों को डाट कर भगा दिया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ग्राम चौकीदार के बेटे की तहरीर पर मृतका के पति के खिलाफ मारपीट व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, कोषडा कला के पुलिस ग्राम चौकीदार के बेटे की तहरीर पर मृतका के पति गेंदा लाल निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव के खिलाफ खुद की पत्नी को मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण मारपीट व पक्की सड़क पर गिरने से आई चोट के कारण होने की पुष्टि की गई है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

टिप्पणियाँ