बिजली कनेक्शन काटने पर कर्मचारियों को लाठी से पीटा

विद्युत टीम को दौड़ाकर लकड़ी के पटरे से पीटा, केस दर्ज

*रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज* 

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बकाया बिजली बिल पर कनेक्शन काटने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लाठी से पीटने का मामला सामने आया है। 36025 रुपये के बकाया पर जब बिजली विभाग के तीन संविदा कर्मियों ने कनेक्शन काट दिया तो गुस्साए परिवार उन्हें लाठी, लकड़ी के पटरे से पीटना शुरू कर दिया। कर्मचारी जान बचाकर भागे तो उन्हें दौड़ाकर पीटा गया। 

पिटाई के दौरान का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया। अवर अभियंता मुरारी लाल दुबे की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मऊआइमा थाने में केस दर्ज हुआ है।

 उपकेंद्र होलागढ़ सोरांव के अवर अभियंता मुरारी लाल दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को विद्युत राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकथाम के लिए होलागढ़ विद्युत उपकेंद्र से प्रेषित मलकिया फीडर के गांव सरैया गदियानी में टीम चेकिंग को पहुंची।

इस दौरान तुलसीराम से बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया। तुलसीराम ने बकाया बिल जमा करने से इंकार कर दिया तो उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया। इसी पर तुलसीराम के परिवार ने बवाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

तुलसीराम के पुत्रों मुलायम, राकेश, अजय, हरीशचंद्र आदि ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लाठी और लकड़ी के पटरे से वार करने की वजह से बिजली कर्मी अभिषेक कुमार, विजय कुमार जख्मी हो गए। दोनों को दौड़ाकर पीटा गया तो वह जान बचाकर भागे।

अवर अभियंता का कहना है कि बाद में आरोपियों ने बिजली कर्मी के घर पहुंच कर बवाल किया और आग लगाने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। 

मऊआइमा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मऊआइमा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिय दबिश दी जा रही है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य