वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य रोका तो दर्ज होगी एफआईआर, तहसीलदार मेजा

रवि  गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 

प्रयागराज। तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा ने शनिवार को पकरी गांव स्थित निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों एवं पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

आपको बता दे की तमाम अनियमिताओं को लेकर ग्राम प्रधान की अगुवाई में पकरी गांव के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य रोक दिया था। निर्माण कार्य रोक दिए जाने को लेकर निर्माण में लगी कंपनी में अफरा तफरी माहौल था। जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने तहसील प्रशासन से किया था। 

उप जिलाधिकारी मेजा दशरथ कुमार के निर्देश पर शनिवार को तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा ने निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता किया, और निर्माण कार्य रोके जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर अब वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य रोका गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसको लेकर उन्होंने मातहत अधिकारियों एवं मेजा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।


टिप्पणियाँ