मवेशियों के लिए भूसा निकालने गई महिला को सांप ने डसा

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा में लगातार हो रही तेज बरसात के बीच भूखे पशुओं के लिए भूसा निकालने गई महिला को सांप ने डस लिया। महिला को गंभीर घायलवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मऊआइमा क्षेत्र के भदरपुर निवासी रामकली पत्नी राम बरन भैंस को चारा देने के लिए भूसा निकालने गई थी। बताते हैं कि भूसे में बैठे सांप ने रामकली को डस लिया जिससे वह अचेत हो गई। दौड़कर आए घरवाले रामकली को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

टिप्पणियाँ