अभिभावकों ने की बच्चों को अकारण पीटने वाली शिक्षिका की शिकायत

मानस न्यूज 

प्रयागराज। मेजा के प्राथमिक विद्यालय जेरा में तैनात शिक्षिका द्वारा बच्चों को अकारण पीटे जाने के संबंध में अभिभावकों ने की खंड शिक्षा अधिकारी एवम जिलाधिकारी से शिकायत। 

    


प्राथमिक विद्यालय जेरा में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक गणेश प्रसाद, राहुल सोनकर, उमाशंकर, कालीचरण, बुद्धू निषाद, हीरालाल सहित एक दर्जन अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका सुमन लता मौर्य का कारण ही बच्चों की पिटाई करती है। सवाल जवाब करने वाले बच्चों को तो बेरहमी से पीटा जाता है। शिक्षिका का बच्चों में इतना भय है कि कई बच्चों ने विद्यालय जाना ही छोड़ दिया है। इसी बात को लेकर बुधवार को अभिभावकों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रयागराज से किया। अभिभावकों ने कहा कि अगर जल्द ही शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य