स्कूल में परिचारक का आतंक: गैरहाजिरी का हस्ताक्षर बनाने का मामला सामने आया
मानस न्यूज
प्रयागराज। मेजा ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लूतर में तैनात परिचारक दिवाकर पांडेय पर गंभीर आरोप लगाया गया है। प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ मिश्र ने आरोप लगाया है कि परिचारक महीने में कभी-कभार विद्यालय आता है और गैरहाजिर रहने पर प्रधानाध्यापक द्वारा कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थिति लिखी जाती है, लेकिन परिचारक जबरन अपनी उपस्थिति का हस्ताक्षर बना देता है।
गंभीर आरोप: परिचारक पर यह भी आरोप है कि वह स्कूल में तैनात शिक्षक की गैरहाजिरी का हस्ताक्षर स्वयं बना देता है। पूर्व में की गई शिकायत पर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने परिचारक का वेतन रोकने की कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद परिचारक की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
विद्यालय में अस्थिरता: विद्यालय में आठ शिक्षक, तीन शिक्षा मित्र और एक परिचारक की तैनाती है। विद्यालय में 412 छात्र पंजीकृत हैं। परिचारक की गैरहाजिरी और हंगामा करने से छात्रों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ मिश्र ने कहा, "परिचारक की गैरहाजिरी और हंगामा करने से छात्रों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। हमने कई बार परिचारक को समझाया है, लेकिन वह नहीं मानता है। हमें उम्मीद है कि अफसर सख्त कार्रवाई करेंगे।"
बीईओ मेजा कैलाश सिंह ने कहा,"शिकायत पर पूर्व में वेतन काटने की कार्रवाई की जा चुकी है। पुनः जांच की जाएगी, हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।"
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा, "मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी परिचारक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल में शिक्षा के माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें