लापता मानसिक रूप से बीमार युवक की तलाश में परिजनों की चिंता बढ़ी

मानस न्यूज

प्रयागराज। करछना के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के डांडी रीवा रोड निवासी मुकेश कुमार (31) मानसिक रूप से बीमार थे। वह 13 सितंबर की सुबह अचानक घर से लापता हो गए। परिजनों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश परिजनों ने नैनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


मुकेश की मां सुशीला देवी का हाल बुरा है। भाई पिंटू, यूपी पुलिस में सिपाही, ने अपील की है कि जो भी मुकेश की जानकारी देगा, उसे सम्मानित किया जाएगा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य