चोरों का तांडव: पंचायत भवन से लाखों का सामान पार, जांच में जुटी पुलिस
*मानस न्यूज*
प्रयागराज। गुरुवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई, जहां करछना थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत वीरपुर के पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने लाखों का कीमती सामान पार कर दिया। शुक्रवार सुबह पंचायत भवन पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रवि शंकर ने दरवाजे की कुंडी टूटी देखकर हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, सीसीटीवी सहित दो छोटी आलमारी और उसमें रखे जरूरी दस्तावेज गायब थे। ग्राम प्रधान वंदना ने करछना थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं लगा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें