सीएमओ प्रयागराज की कार्यशैली पर उठे सवाल, उपरदहा सीएचसी के अधीक्षक ने दिया इस्तीफा

राहुल यादव/प्रमोद यादव, मानस न्यूज

प्रयागराज। हंडिया तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा में तैनात अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने की बात कही। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधीक्षक सुरेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनीति का गहरा दंगल बन चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में CHO दो गुटों में बट कर आए दिन विवाद जैसे हालात बनाये हुए हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। 

अधीक्षक के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात CHO जो दो गुटों में बैठ कर एक दूसरे पर शिकायत दर्ज कराए है जिस कारण  अस्पताल लगभग 2 वर्षों से राजनीतिक दंगल बन चुका है। जिसमें तरह-तरह के विवाद सामने आते हैं। मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि इन सभी गतिविधियों से मैं तंग आ गया हूं और अब मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। उन्होंने इसको लेकर एक पत्र भी सीएमओ को प्रेषित किया।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य