मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से चालक ट्रैक्टर सहित नदी में गिरा

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से चालक ट्रैक्टर सहित नदी में गिरा, जख्मी

*कमलेश सिंह (चीफ रिपोर्टर) मानास न्यूज*

मिर्जापुर। ओझला पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर नदी में गिर गया, जिससे ड्राइवर को गम्भीर चोटे आई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पुल से नदी में जा गिरा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

पुलिस ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरा।

इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और ट्रक व ट्रैक्टर निकालने की तैयारी की जा रही। को जब्त कर लिया है। ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ