मांडा बीईओ राजीव प्रताप सिंह की छापेमारी में प्रधानधायपक मिले गैरहाजिर

मांडा बीईओ राजीव प्रताप सिंह की छापेमारी में प्रधानधायपक मिले गैरहाजिर

*मानस न्यूज, राहुल यादव*

प्रयागराज। शुक्रवार को मांडा खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने उंचडीह स्थित परिषदीय विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापक राजदेव यादव गैरहाजिर मिले, लेकिन उपस्थिति पंजिका में हाजिरी दर्ज थी।

बीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक के वेतन को रोकने की संस्तुति की और विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा। उन्होंने कहा, "गैरहाजिर से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा।"

बीईओ राजीव प्रताप सिंह की सख्ती और पारदर्शिता की पहल से शिक्षा विभाग में सुधार की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनकी इस पहल से शिक्षकों में जिम्मेदारी का भाव जगेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य