भीषण सड़क हादसा: जनरथ बस और डंपर की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
अभिषेक मिश्र (एडिटर) मानस न्यूज
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र में शनिवार रात तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें जनरथ बस और डंपर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसा कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक कत्था फैक्टरी के सामने हुआ।
जनरथ बस बनारस से कानपुर जा रही थी, जिसमें 11 लोग सवार थे। डंपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। डंपर चालक फरार हो गया।
मृतकों में बस के परिचालक सर्वेश यादव और यात्री मोहित मिश्रा शामिल हैं। सर्वेश यादव गोरखपुर सदर कोतवाली का रामानंद यादव का पुत्र था, जबकि मोहित मिश्रा कानपुर नगर के सचेंडी थाने के जुगराजपुर गांव का रामनरेश मिश्रा का पुत्र था।
घायलों में अलीगढ़ के सराय अकिल जंगल दाढ़ी के शकील खान के पुत्र शकील अहमद शामिल हैं। घायलों को फतेहपुर भेजा गया, जहां उन्हें इलाज दिया गया है।
फतेहपुर में बस हादसे का शिकार हुए मोहित की दुखद कहानी
बनारस से कानपुर जा रहे मोहित की जिंदगी एक हादसे में बदल गई। वह चकरपुर मंडी में राजलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में मुनीम था और अविवाहित था। उसके परिवार में मां पिंकी और दो भाई शोभित व रोहित हैं।
मोहित ट्रेडिंग कंपनी के काम से बनारस गया था। लौटते समय हादसा हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि आठ सवारियों को दूसरी बस से कानपुर भेज दिया गया था।
बस चालक बेगराज सिंह ने बताया कि हाईवे में पहले से दो डंपर बराबरी पर खड़े थे। जैसे ही बस पास पहुंची, दोनों डंपर तेजी से हाईवे में चल पड़े। बस के आगे दोनों डंपर आ गए और अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे टकरा गई।
रोडवेज की जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। टीम में सुरेश चंद यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, किरन कुमारी स्टेशन मास्टर फतेहपुर और राकेश कुमार तिवारी दुर्घटना प्रभारी शामिल हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें