छज्जा पलटने से युवक की मौत
मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: छज्जा पलटने से युवक की मौत
*मानस न्यूज*
मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र के गांव गढ़िया घुटारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार की शाम घर में जा रहे युवक देव कुमार पर छज्जा पलट गया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी और मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में चीख-पुकार मची हुई है। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच शुरू कर दी है।
देव कुमार शनिवार की देर शाम घर के अंदर जा रहा था, तभी अचानक मकान का छज्जा भर भराकर पलट गया। सिर में गहरी चोट लगने से देव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें