विद्युत एसडीओ ध्रुव कुमार सिंह की विदाई, साथी कर्मियों ने नम आंखों से दी विदाई
मांडा में विद्युत एसडीओ ध्रुव कुमार सिंह की विदाई, साथी कर्मियों नम आंखों से किया विदा
*अमन मिश्र (चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*
मांडा। मंगलवार शाम को विद्युत उपखंड अधिकारी ध्रुव कुमार सिंह को साथी कर्मियों ने नम आंखों से विदाई दी। उन पर सरकारी कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में आलाधिकारियों ने निलम्बन करते हुए वाराणसी कार्यालय से सबद्ध कर दिया है।
विदाई समारोह में रविभूषण द्विवेदी, प्रमोद पांडेय, सुनील पांडेय, छोटेलाल, लालता प्रजापति, राम नरेश तिवारी, मोहन, दिनेश मिश्रा आदि साथी कर्मी मौजूद रहे। उनकी स्थान पर उरुवा के एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र को मांडा उपकेंद्र का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।
ध्रुव कुमार सिंह के साथी कर्मियों ने उनके योगदान और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें