दंपती के झगड़े में घायल नवजात की मौत, पिता पर लगा आरोप

दंपती के झगड़े में घायल नवजात की मौत, पिता पर लगा आरोप

*मानस न्यूज*

इटावा। भरथना में एक माह की नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की मौत उसके पिता द्वारा कथित तौर पर उसे पटकने के कारण हुई। पुलिस ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक बच्ची की मां दीपू के पिता इंदल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बबलू से हुई थी, जो समसपुर का रहने वाला है। बबलू ने 14 सितंबर को शराब पीने के बाद पड़ोसियों से झगड़ा किया और अपनी पत्नी को पीटा। आरोप है कि उसने अपनी एक माह की बेटी तान्या को भी पटक दिया।

दीपू ने घटना की जानकारी मायके में फोन से दी। सूचना पर इंदल सिंह बेटी के घर पहुंचे। वहां से घायल मां-बेटी को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मां की तहरीर पर दंपती के झगड़े के दौरान बच्ची के गोद से गिरकर घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेज दिया था।

गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान तान्या की 17 सितंबर को मौत हो गई।

बबलू की पहली पत्नी के निधन के बाद दीपू से शादी हुई थी। पहली पत्नी से दो बेटियां आरुषि (7), कशिश (5) हैं। दीपू की डेढ़ वर्षीय बेटी परी है।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ