बीडीओ का सख्त एक्शन: दशवार व पियरी में नोटिस और वेतन काटने की कार्रवाई,

विकास कार्यों में लापरवाही और शिक्षकों की अनुपस्थिति पर बीडीओ का सख्त एक्शन:

दशवार व पियरी में नोटिस और वेतन काटने की कार्रवाई, ताबड़तोड़ कार्रवाई पर लोगों ने की प्रसंशा

 *मानस न्यूज*

मांडा । बीडीओ अमित मिश्र और एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय ने सोमवार को दशवार और पियरी गांव में विभिन्न विकास कार्यों और संस्थानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं और लापरवाही के मामले सामने आए।

दशवार गांव स्थित परिषदीय विद्यालय भौसरा जागीर में प्रधानाध्यापक और दो सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले, जिसपर बीडीओ ने वेतन काटते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। दशवार में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। पियरी गांव की गोशाला में चुनी, चोकर, भूसा, और सफाई व्यवस्था निराशाजनक रही।

बीडीओ ने सम्बन्धित सचिव और प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही और अनियमितता करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

महेश तिवारी,प्रमोद पांडेय, मनीष यादव ने बीडीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई की प्रसंशा की है, कहा कि यह कार्रवाई विकास कार्यों में सुधार लाने में मददगार साबित होगी। समाज सेवी मनोज तिवारी ने कहा, "बीडीओ की कार्रवाई से विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी।


टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य