मांडा के जफरा गांव में विद्युत संकट, ग्रामीणों का विद्युत उपकेंद्र का घेराव

मांडा के जफरा गांव में विद्युत संकट, ग्रामीणों का विद्युत उपकेंद्र का घेराव

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के सुरवांदला पुर उपकेंद्र से जुड़े जफरा गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। तीन दिन से फूंका पड़ा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अब तक नहीं बदला गया है, जिससे गांव के करीब 70 कनेक्शन धारकों के परिवार को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता से अधिक भार पड़ने से यह अक्सर फूंक जाता है। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीण मुस्कान, रागिनी, चंदन, सतेंद्र, शिवशंकर, ओमप्रकाश, दिलीप और अन्य ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई है।

इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सुरवांदला पुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने और इसकी क्षमता बढ़ाने की मांग की।

इस बीच, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। दरोगा अरुण शुक्ल और रितेश यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

विद्युत विभाग के जेई बंशीधर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की भार क्षमता वृद्धि के लिए पत्रवाली विभागीय अधिकारियों को भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने का प्रयास किया जाएगा।



टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य