यमुना नदी में सेल्फी लेते समय दो दोस्त डूबे, एक की मौत
अभिषेक मिश्र (एडिटर) मानस न्यूज
आगरा। बाह बटेश्वर के घाट पर रविवार सुबह दो दोस्त यमुना नदी में डूब गए, जब वे स्नान करते समय सेल्फी ले रहे थे। गोताखोरों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गई।
इरादत नगर के बसई खुर्द गांव के श्यामू (25) और उसके दोस्त राहुल ऋषि पंचमी के स्नान एवं पूजन को बटेश्वर आए थे। सुबह 9 बजे के करीब यमुना में स्नान करते समय घाट पर सेल्फी ले रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में डूब गए।
गोताखोरों ने राहुल को बचा लिया, जबकि श्यामू गहरे पानी में बह गया। पुलिस ने श्यामू की तलाश कराई और दो घंटे बाद शव बरामद हो गया। एसओ आरपी सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें