मांडा मे दर्दनाक हादसा टला, बिजली विभाग के नोडल ने दिखाई गंभीरता

मानस न्यूज़।



 मांडा,प्रयागराज। मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक अंतर्गत आंधी चौराहा स्थित प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा बिजली विभाग के नोडल अधिकारी की बदौलत टल गया। अन्यथा कई राहगीरों की जान जा सकती थी।

हुआ यूँ की तेज हवाओ के साथ शुरु हुई बरसात के दौरान मांडा के आधी चौराहे लगा पच्चीस केविए के ट्रांसफार्मर पर हरा पेड़ गिर गया। इससे प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से होकर गुजरा ग्यारह हजार हाई टेंशन तार टूटकर हाइवे पर जा गिरा। बिजली तार जब हाइवे पर काल बनकर गिरा तो आपूर्ति चालू थी। उधर तार गिरने के बाद एक परिवहन बस,दो ट्रक एक काई राहगीर उक्त तार के उपर से गुजरते रहे। इसी बिच स्थानीय लोगो की सूचना पर नेवढिया विद्युत् उपकेंद्र के नोडल अधिकारी कृष्ण मोहन बिंद को सूचना दी गयी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उपकेंद्र से बिना की देरी के आपूर्ति बंद करा दिया। इसके बाद नोडल की सूचना पर पहुचे बिजलीकर्मी हाइवे से तार को हटाए। वहीं लोगो मे चर्चाएं रही की यदि समय रहते बिजली के तार को हाइवे से न हटाया जाता तो आज बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिसमे न जाने कितने राहगीरों की जान चली जाती। उक्त चौराहे के राजकुमार यादव,डाक्टर दीपक सिंह,शेषमनी,सुरेंद्र यादव,इंद्रजीत,नीरज गुप्ता,पवन यादव साहित तमाम लोगो ने नोडल अधिकारी की सराहना किया।

ट्रांसफार्मर जमींदोज,बत्ती गुल

आंधी चौराहे पर लगे विद्युत् ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर भी जमींदोज हो गया। इससे चौराहा साहित आसपास के गावों की बिजली गुल हो गई है। बरसात के कारण बिजली के तारों को दुरुस्त नही कराया जा सका है। इससे ग्रामीणों को अंधेरे मे रात गुजारनी पड़ सकती है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य