मेजा मे स्मार्ट फोन वितरित,छात्रों मे खुशी की लहर
स्मार्ट फोन वितरण कर संस्थापक ने बताई उपयोगिता
मानस न्यूज़।
मेजा,प्रयागराज। क्षेत्र के अमकछा इलाके मे संचालित भगौती प्रसाद महाविद्यालय में बीए एव् बीएससी के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। साथ ही फोन की उपयोगिता को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया।
मेजा के अमकछा इलाके मे संचालित भगौती प्रसाद महाविद्यालय मे मंगलवार की दोपहर फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित कालेज के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद यदव ने वर्ष 2023 मे उत्तीर्ण बी ए एवं बीएससी के छात्र छात्राओं स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्ट फोन् पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। उक्त संस्थापक ने कहा की फोन की सही दिशा मे उपयोगिता छात्रों को अग्रसर की ओर ले जाएगी। छात्र छात्रायें स्मार्ट फोन से पढ़ाई के आलावा आन लाइन कार्य भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैँ। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य हर दयाल सिंह ने बताया की जिन छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन नहीं मिल सका है। वह छात्र विद्यालय पहुंच कर प्राप्त कर सकते हैँ। इस मौके पर अनुप यादव,जेपी यादव,रवीशंकर पाण्डेय,नेब्बू लाल, अमर बहादुर,अंजय पटेल,अध्यक्ष डा.दीपक सिंह साहित तमाम छात्र छात्रायें उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें