मांडा में अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी: संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

मांडा में अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी: संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

मानस न्यूज- कन्हैया लाल मिश्र (चीफ रिपोर्टर)


प्रयागराज। मंगलवार अलसुबह मांडा थाना क्षेत्र के देवकुंड नाथ धाम के समीप कोरांव निवासिनी अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के पैर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। मृतका के पति का अनुमान है कि जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत हुई। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट मौत का सही वजह बताएगी।

कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरी बाघराय निवासी गेंदालाल की (50) वर्षीय पत्नी का शव मांडा-कोरांव मार्ग पर देवकुंड नाथ धाम पहाड़ी के समीप मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के पति गेंदालाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी बांस से निर्मित डलिया-दौरी बेचती थी। सोमवार को गांवों में फेरी लगाने के लिए वह घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिवार को चिंता हुई और नात रिश्तेदार से पूछताछ शुरू की। रिश्तेदार रमाशंकर ने फोन पर सूचना दी कि जंगली जानवर ने कलावती को काट लिया है। सूचना पर देवकुंड नाथ धाम पर पहुंचे परिजनों ने अधेड़ महिला का शव पड़ा पाया। मंगलवार प्रातः मृतका के पति गेंदालाल की सूचना पर मांडा थाने के दरोगा योगेंद्र उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौत का सही कारण जानने के लिए शव को एसआरएन भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं। अधेड़ की मौत जंगली जानवर के हमले से हुई या अन्य अनहोनी घटना का शिकार हुई यह पीएम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।

महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अधेड़ महिला गांव में फेरी लगाने के लिए सोमवार को घर से निकली थी।

टिप्पणियाँ