महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मानस न्यूज

प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के पीपीरसा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविता यादव (33), पत्नी दिनेश यादव, ने घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविता ने छत में लगे क्लैम्प में साड़ी के सहारे फांसी लगाई। मायका पक्ष को सूचना दी गई है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि मृतक का पति दिनेश यादव नशे का लती है, जिसके कारण घरेलू कलह होती थी। मामले की जांच जारी है।


टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य