प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र के जेब में रखे मोबाइल में हुआ विस्फोट , छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल
मानस न्यूज
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के गोविंदपुर इलाके में ट्रेन पकड़ने जा रहे प्रतियोगी छात्र के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे छात्र जख्मी हो गया और उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आपको बता दे कि ज्ञान प्रकाश पुत्र राम प्रयाग केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोविंदपुर इलाके में किराए के कमरे में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई उमाकांत भी उनके साथ ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। बुधवार को उनके भाई को गांव जाना था, ऐसे में दोपहर 12 बजे के करीब वह ट्रेन पकड़ने के लिए कमरे से निकला। अभी वह गोविंदपुर टेंपो स्टैंड के पास पहुंचा था कि तभी उसके पैंट की जेब में रखे मोबाइल में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे मोबाइल के तीन टुकड़े हो गए और विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका पैंट तक फट गया। यही नहीं उसकी जांघ में जख्म भी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें